Suddenly one and a half crore rupees came into Purohit’s account, even the bank was shocked.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तीर्थ पुरोहित के खाते में अचानक से एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए आ गए. तीर्थ पुरोहित ने दरियादिली दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही पैसों को वापस कर दिया. दरअसल, मनी कैपिटल लिमिटेड कंपनी के श्रद्धालु ने गलती से श्री मां विंध्यवासिनी सेवा समिति संस्था के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. पैसे वापस करने के बाद पुरोहित की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही.